1 July 2024
Credit: Virat Kohli
T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, 17 साल बाद भारत आई है. इस मौके को विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जोरो-शोरों से सेलिब्रेट किया.
विराट ने अनुष्का के साथ हैप्पी फोटो शेयर की. साथ ही कैप्शन में लिखा- मुझे जो मिला है वो तुम्हारे बिना मुमकिन नहीं था.
"तुम मुझे शांत रखती हो, धरती से जुड़ा रखती हो और जिस तरह से तुम चीजों को बोलती हो, उसमें सच्चाई झलकती है."
"मैं खुशनसीब हूं कि तुम मुझे मिली. ये जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है. शुक्रिया और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं क्योंकि तुम हमेशा रियल रहती हो."
बता दें कि कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ इस सेलिब्रेशन में बच्चे नजर नहीं आए. दोनों ही अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
29 जून को जब इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीता तो कोहली ने ग्राउंड से ही अनुष्का को वीडियो कॉल की थी और बच्चों से भी बात की थी.
कोहली का इस दौरान का वीडियो काफी वायरल भी हुआ. बेटे अकाय को वो क्यूट एक्स्प्रेशन्स देते दिखे. वहीं, अनुष्का के साथ उन्होंने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया.