8 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों मुंबई में अपना वक्त एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ने हाल ही में डोसा डेट पर गए थे. इस डेट की फोटो अब वायरल हो रही है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मुंबई के Benne रेस्टोरेंट गए थे. यहां उन्होंने साउथ इंडियन खाने का जायका तो लिया ही, साथ ही स्टाफ से भी मुलाकात की.
रेस्टोरेंट की तरफ से अनुष्का-विराट के साथ स्टाफ की फोटो शेयर की गई है. साथ ही उनके खाने के बिल और कोहली की साइन की कैप की फोटो को भी सोशल मीडिया पर डाला गया है.
जो चीज यूजर्स को मजेदार लग रही है, वो ये है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ मेंबर्स ने अपने एक साथी को फोटो में एडिट किया है. एडिट की हुई फोटो यूजर्स को काफी फनी लग रही है.
असल में विराट-अनुष्का जिस दिन रेस्टोरेंट गए उस दिन स्टाफ मेंबर दिनेश की छुट्टी थी. बाद में दिनेश को ये जानकर दुख हुआ कि उन्होंने स्टार कपल से मिलने का मौका खो दिया है.
ऐसे में रेस्टोरेंट के स्टाफ ने दिनेश को खुश करने के लिए उनकी फोटो को विरुष्का संग खिंची फोटो में एडिट कर दिया. यूजर्स को ये एडिट देख मजा आ गया है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'दिनेश वो बच्चा है जो उसी दिन स्कूल मिस कर देता है जब कुछ कूल होने वाला हो.' दूसरे ने लिखा, 'दिनेश भाई के लिए बुरा लगा.' एक और ने लिखा, 'दुआ करता हूं दिनेश को भी मुलाकात का मौका मिलेगा.'
कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने बेटे अकाय की पहली झलक भी दिखाई. ये फोटो अभी तक चर्चा में है.