24 FEB 2025
Credit: Instagram
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मोस्ट पोपुलर और लविंग कपल हैं. दोनों फैंस को मेजर कपल गोल्स देते दिखते हैं.
लेकिन करियर, फैमिली और बच्चों का ध्यान देते हुए ऐसा करना इनके लिए आसान नहीं होता है, अनुष्का ने इस बारे में वोग से बात की.
अनुष्का ने बताया कि लोगों को ऊपरी तौर पर ये दिखता है कि हम कितना साथ रहते हैं, मिलते-जुलते हैं, लेकिन ये नहीं पता कि साल में कुछ ही दिन हम मिल पाते हैं.
अनुष्का ने ये भी जाहिर किया कि कैसे उनके बीच रोजाना वीडियो कॉल करने का सिलसिला एक रिचुअल जैसा हो गया है. ये वो कभी मिस नहीं करते.
अनुष्का बोलीं- जब भी मैं विराट से मिलने जाती हूं या वो मुझसे मिलने आते हैं तो लोग सोच लेते हैं कि ये हमारा हॉलिडे है. लेकिन ऐसा होता नहीं है.
एक इंसान हमेशा काम कर रहा होता है. बल्कि शादी के बाद शुरू के 6 महीने में हमने महज 21 दिन ही साथ बिताए थे.
हां मैंने सही में कैलकुलेट किए थे. तो जब मैं उनसे मिलने विदेश जाती हूं तो इसलिए ताकि हम एक मील साथ खा सकें.
अनुष्का ने आगे कहा कि ये मेरे लिए बहुत कीमती होता है. क्योंकि इस एकसाथ खाने के वक्त के लिए हम बहुत इंतजार करते है.
विराट और अनुष्का अक्सर ही बीच-बीच में किसी सत्संग, मैच या पूजा-पाठ के दौरान साथ दिखाई देते हैं. दोनों लगातार ट्रैवल करते हैं ताकि मिल सकें.