15 July 2024
Credit: Instagram
स12 जुलाई को देश की सबसे बड़ी वेडिंग हुई. अनंत अंबानी की शादी हुई. उन्होंने लेडीलव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए.
इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश के वीवीआईपी गेस्ट ने शिरकत की. पीएम मोदी समेत कई राजनेता, खिलाड़ी, एक्टर्स और इंफ्लूएंसर्स अंबानी के जश्न में दिखे.
क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या जैसे नामी खिलाड़ियों ने अनंत की शादी में रंग जमाया.
लेकिन पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा न्यूलीवेड कपल अनंत-राधिका के एक भी इवेंट में नहीं दिखा.
ना ही शादी में वो नजर आए, ना ही मंगल आशीर्वाद सेरेमनी में. कपल शाही शादी से दूर लंदन में क्वॉलिटी टाइम एंजॉय करता नजर आया.
विराट टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पत्नी अनुष्का और बच्चों संग लंदन में समत बिता रहे हैं. इंडिया से दूर कपल को भजन कीर्तन करते देखा गया है.
रविवार को एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर कीर्तन की फोटो शेयर की थी. उन्होंने इसे कृष्णन दास को टैग किया था. दोनों मुस्कुराते हुए तालियां बजाते हुए नजर आए.
विरुष्का के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कई स्टार्स को फैंस ने अंबानी वेडिंग में मिस किया. कई स्टार्स जश्न के बीच फैमिली संग वेकेशन पर थे.
सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा को लंदन में विंबलडन मैच अटेंड करते देखा गया. करीना कपूर और कपिल शर्मा फैमिली संग वेकेशन पर हैं.
इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा अक्षय कुमार अपनी खराब तबीयत की वजह से नहीं बन सके. उन्हें कोरोना हुआ है. इसलिए वो क्वारनटीन हैं.
आमिर खान, जामनगर में हुए अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश का हिस्सा थे. तीनों खान ने जमकर धूम मचाई थी.
लेकिन शादी के किसी भी फंक्शन में वो नहीं दिखे. आमिर की बेटी आयरा की शादी में मुकेश और नीता अंबानी पहुंचे थे.
अर्जुन कपूर अकेले ही अंबानी बैश का हिस्सा बने. मलाइका अरोड़ा किसी भी सेरेमनी में नहीं दिखीं. दोनों के ब्रेकअप की भी अटकलें हैं.
शादी के फंक्शंस में फिल्म इंडस्ट्री के नामी सिंगर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी. लेकिन दिलजीत दोसांझ अंबानी की पार्टी में नहीं दिखे. वो अपने कंसर्ट में बिजी हैं.
इनके अलावा, करिश्मा कपूर, काजोल, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, कार्तिक आर्यन अंबानी के जश्न से नदारद रहे.