23 DEC
Credit: Instagram
सिंगर राहुल वैद्य ने लाफ्टर शेफ सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. वो पहले सीजन में भी शो का हिस्सा थे.
सेट पर जाते वक्त सिंगर ने पैपराजी संग बातचीत में एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है.
राहुल वैद्य ने कहा- आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया. नहीं मालूम इसकी क्या वजह है.
वो कहते हैं- मैं तो हमेशा ही उनकी तारीफ करता हूं. वो हमारे देश के बेस्ट प्लेयर हैं. पता नहीं शायद कुछ हुआ होगा.
विराट और राहुल के बीच क्या विवाद है इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन 2024 में सिंगर ने क्रिकेटर को लेकर एक पोस्ट जरूर डाली थी.
दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले अटकलें थीं कि कोहली नहीं खेलेंगे. क्योंकि BCCI को लगा था विराट वेस्ट इंडीज की धीमी विकेट्स पर नहीं खेल पाएंगे.
इस बीच राहुल ने पोस्ट कर लिखा था- टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से ड्रॉप हुए? ये थोड़ा ज्यादा हो गया? क्या उन्होंने बीसीसीआई में से किसी के ईगो को हर्ट किया?
'मुझे पता है उन्होंने अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी को अटेंड नहीं किया था. लेकिन ये कुछ ज्यादा ही हो गया...' तमाम अटकलों के बीच विराट ने T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था.
फाइनल में उन्होंने सबसे ज्यादा रन मारे थे. भारत T20 वर्ल्ड चैंपियन बना था. राहुल संग नाराजगी की वजह यही पोस्ट है या कुछ और, इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं.
राहुल इंडियन आइडल 1 का हिस्सा थे. वो बिग बॉस 14 में भी नजर आए थे. उनके गेम ने लोगों को इंप्रेस किया था. राहुल ने दिशा परमार से 2021 में शादी की थी.