लंदन शिफ्ट हो गए हैं विराट-अनुष्का? अफवाहों के बीच वायरल हुई फोटो, कपल दिखा खुश

24 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के फैंस की फेवरेट है. दोनों का प्यार फैंस को कपल गोल्स देता है.

विराट-अनुष्का की फोटो वायरल

भारत के वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली लंदन रवाना हो गए थे. माना जा रहा है कि अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय की प्राइवसी के लिए अनुष्का और विराट लंदन में ही शिफ्ट हो रहे हैं.

इस बीच कपल की कुछ अनदेखी फोटोज वायरल हो गई हैं. इनमें विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा को थामे नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर हंसी है.

कोहली व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स पहने हैं. तो वहीं अनुष्का ऑरेंज और ब्लू फ्लोरल ड्रेस में हैं. दोनों का कैजुअल लुक यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

दोनों की वायरल फोटोज पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने कपल को 'किंग' और 'क्वीन' बताया है. तो कुछ विराट की सफेद दाढ़ी को देखकर हैरान भी हैं.

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. उनके साथ रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी ये फैसला लिया था.

अनुष्का और विराट की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी. 2021 में उन्होंने अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया. इस साल 15 फरवरी को कपल के घर बेटे अकाय का जन्म हुआ था.