5 July 2024
Credit: Instagram
टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंडिया वापस लौट आए हैं.
इंडिया लौटते ही सभी प्लेयर्स का ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत हुआ.
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली इंडिया आते ही अनुष्का और बच्चों से मिलने के लिए लंदन के लिए रवाना हो गए.
गुरुवार रात उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कोहली हमेशा ही अपने स्टाइल से फैन्स का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार सबकी नजर उनके बैग पर पड़ी.
एयरपोर्ट पर कोहली ब्लैक कलर का लेदर का बैकपैक लिए हुए दिखे. कोहली के हाथ में कोई साधारण नहीं, बल्कि Rimowa का Backpack था.
इस बैग की कीमत करीब 1.2 लाख है. मतलब कोहली के बैग की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी महंगी लाइफस्टाइल जीते हैं.
अगर आप भी विराट की तरह बैकपैक लेकर स्टाइल दिखाना चाहते हैं, तो बस पर्स से एक लाख रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहिए.