28 AUG 2024
Credit: Instagram
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शोबिज वर्ल्ड से दूर लंदन में नॉन सेलेब्रिटी लाइफ जी रहे हैं. दोनों बच्चे भी वहां उनके साथ हैं.
विराट-अनुष्का पेरेंटहुड फेज को एंजॉय कर रहे हैं. अटकलें हैं कपल ने लंदन में परमानेंट शिफ्ट होने का प्लान किया है. हालांकि अभी इसकी कंफर्मेशन नहीं है.
कपल भले ही इंडिया से दूर हो, लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की क्लिप शेयर रहती है. फैंस को इन वीडियोज के जरिए विरुष्का के बारे में जानने का मौका मिलता है.
अब विराट-अनुष्का का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों शॉपिंग करते हुए दिखे.
लंदन की सड़कों पर कपल को स्पॉट किया गया है. विराट के हाथ में शॉपिंग बैग्स हैं. वहीं उनके आगे अनुष्का रेड हैंडबैग लिए चल रही हैं.
फैंस का मानना है विराट ने अनुष्का के शॉपिंग बैग्स कैरी किए हैं. वो आइडल हसबैंड हैं. रोड क्रॉस करते वक्त किसी ने उनका ये वीडियो बना लिया.
प्लेन व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम पैंट्स और रेड बैग में अनुष्का दिखीं. वहीं विराट पिंक टी-शर्ट, ब्लैक ट्रॉउजर में स्पोर्टी लुक में नजर आए.
विराट और अनुष्का की ये झलक देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. दोनों लंदन में सिंपल लाइफ जी रहे हैं.