30 June 2024
Credit: Social Media
भारत के लिए ये गर्व का मौका है. इंडियन क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया है. हर कोई इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा है. 17 साल बाद जश्न मनाने का मौका जो मिला है.
सोशल मीडिया पर लोगों के जश्न मनाते हुए के तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी बीच, जब इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया तो विराट कोहली ग्राउंड से ही अपने बच्चों के साथ वीडियो कॉल करते नजर आए.
अनुष्का शर्मा के साथ विराट ने अपनी जीत शेयर की और खुलकर जश्न मनाया. विराट ने पहले अनुष्का, फिर वामिका और आखिर में अकाय से बात की.
कोहली, अकाय संग खेलते नजर आए. बिल्कुल बच्चे की तरह रिएक्शन्स देते दिखे. आखिर में फिर अनुष्का से बात की और वी़ियो कॉल एंड कर दी.
विराट का 'चैम्पियन' बनते ही बच्चों संग इस तरह बात करने का वीडियो वायरल फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. उनपर प्यार लुटा रहे हैं. कह रहे हैं कि पिता हो तो ऐसा.
कुछ लोगों का कहना है कि विराट ने जीतने के बाद जो फैमिली से वीडियो कॉल पर बात की. इससे पता लगता है कि वो फैमिली को कितनी प्रायॉरिटी पर रखते हैं. उनके साथ जश्न मना रहे हैं.
बता दें कि अनुष्का और विराट ने कुछ महीनों पहले ही बेटे अकाय का स्वागत किया. न तो उन्होंने पहले बेटी वामिका का फेस रिवील किया था और अब न ही अकाय का किया है. दोनों को लाइमलाइट से बहुत दूर रखा हुआ है.