22 NOV
Credit: Instagram
इंटरनेट पर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की फेक वेडिंग फोटो वायरल हो रही है. इसे जिसने भी देखा शॉक्ड हो गया.
44 साल की श्वेता को तीसरी बार दुल्हन बनते देखना, वो भी उनके ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह की, फैंस को हैरान कर गया.
लेकिन शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. ना ही इस फेक फोटो की वजह से विशाल-श्वेता के रिश्ते पर कोई फर्क पड़ा है.
इस फेक फोटो पर अब विशाल ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो ये तस्वीर देखकर हंसने लगे थे.
विशाल ने कहा- हां मैंने भी ये तस्वीरें देखी थीं. सच कहूं तो मैं हंसने के अलावा और कुछ नहीं कर सका.
श्वेता संग रिश्ते पर विशाल बोले- उनके साथ अपने रिश्ते को बयां करने की मुझे जरूरत नहीं है. लोगों को जो सोचना है वो सोचेंगे.
श्वेता और मुझे अपने बॉन्ड का सच पता है. क्यों हम दूसरों के विचारों की चिंता करें. जो भी हमें जानता है उसे मालूम है मैं उन्हें मां बुलाता हूं.
हमारा शानदार बॉन्ड है. ये वायरल फोटोज मुझे परेशान नहीं करती, बस इन्हें देखकर मुझे हंसी आ जाती है.
पर्सनल फ्रंट पर श्वेता की दो शादियां टूटी हैं. वो दो बच्चों की मां हैं. वहीं विशाल का एक्ट्रेस मधुरिमा तुली संग रिश्ता था.
श्वेता-विशाल ने सीरियल 'बेगुसराय' में काम किया था. दोनों ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' में पार्टिसिपेट किया था. श्वेता विशाल को बेटा मानती हैं.