एक्टर ने पहनी नाक में बाली और स्कर्ट, 'दीदी-बहनजी' कहने लगे लोग, ट्रोल्स से भिड़े

19 July 2024

Credit: Vishal Aditya Singh

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम विशाल आदित्य सिंह ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है. 'बेगुसराई' से लेकर 'चांद जलने लगा' में ये नजर आए हैं. 

विशाल ने दिया ट्रोल्स को जवाब

पर यहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. हाल ही में पारस छाबड़ा संग पॉडकास्ट में विशाल ने बताया कि वो किस तरह ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं.

विशाल ने नाक में बाली पहनी हुई है. उन्होंने स्कर्ट पहनकर भी शूट कराए हैं. लोगों ने उन्हें जब इस रूप में देखा तो एक्टर को 'दीदी-बहनजी' कहकर बुलाया. 

सिर्फ इतना ही नहीं, कई लोगों ने भद्दे कॉमेंट कर विशाल को नीचा दिखाने की कोशिश की. बातचीत के दौरान विशाल ने कहा- मैं काफी समय से नाक में बाली पहनना चाहता था. 

"हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेब ने एक फिल्म में पहनी थी. जब नाक में बाली पहनकर मैं मुंबई आया तो कई लोगों ने मुझे जज किया. उस समय मेरे अंदर कॉन्फिडेंस की कमी थी. पर अब है तो पहनकर रखता हूं."

"दोस्त की शादी में मैं स्कर्ट पहनकर गया. तब भी लोगों ने मुझे खूब ट्रोल किया. जब लोग भद्दे कॉमेंट्स करते हैं तो वो अपना चेहरा छिपाते हैं."

"सोशल मीडिया पर बिना चेहरे वाले वो लोग क्या लिख रहे हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वो अकाउंट्स फेक होते हैं. 3-4 घंटे मैं इंस्टा चलाता था, लेकिन अब मैंने अपना अकाउंट ही बंद कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद खोल भी लिया."