30 July 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले से पहले एक्टर और सोशल मीडिया स्टार विशाल पांडे बाहर हो चुके हैं. घर से निकलने के बाद विशाल ने अरमान संग अपनी कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है.
शो में अरमान ने विशाल के करियर और कंटेंट का मजाक उड़ाया था. अरमान की इस बात का जवाब देते हुए विशाल ने पिंकविला से कहा- जहां तक कंटेंट की बात है तो किसी के कंटेंट पर बोलना नहीं चाहिए.
मैं भी बोल सकता था कि उसने कंटेंट के लिए दो शादियां कर लीं. अभी बच्चों को भी यूज कर रहा है कंटेंट में.
मैंने जब आवाज उठाई कि कंटेंट पर मत जाओ तो वीकेंड का वार में मुझे ही सुना दिया गया.
विशाल ने ये भी बताया कि बिग बॉस में रहकर उन्हें पता चला कि अरमान और उनकी दोनों पत्नियों के लिए जिंदगी सिर्फ सोशल मीडिया पर ड्रामा और कंट्रोवर्सी क्रिएट करना है.
विशाल बोले- उन लोगों के लिए, जिंदगी सिर्फ एक ड्रामा है, सोशल मीडिया है, झूठी कंट्रोवर्सी है. उनके लिए सारी चीजें बस यही हैं.
अरमान को जवाब देते हुए विशाल बोले- जो खुद कैरेक्टरलेस है, जिसने खुद दो शादियां की हैं, वो मेरे कैरेक्टर पर कैसे सवाल उठा सकता है.
जो अपनी पहली पत्नी का नहीं हो सका तो वो किसी दूसरे का क्या होगा. अरमान मलिक से ज्यादा बेशर्म इंसान मैंने कभी देखा नहीं है.