25 July 2024
Credit: Vishal Pandey
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने गर्दा उड़ाया हुआ है. ऑडियन्स के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. इस बार शो में आए कंटेस्टेंट्स ने भी तहलका मचाया हुआ है.
शो अपने आखिरी हफ्ते में है. घर में 9 लोग बचे हैं और अब इनमें से सिर्फ 8 ही रहने वाले हैं. क्योंकि शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे को रणवीर शौरी ने नॉमिनेट किया है.
जियो सिनेमा ने 24 जुलाई को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार विशाल पांडे घर से एविक्ट होने वाले हैं. हालांकि, बाद में वो पोस्ट डिलीट भी कर दी गई.
पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विशाल के एविक्शन वाली पोस्ट को ऑडियन्स ने देख लिया था. सभी ने स्क्रीनशॉट लिए और सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दिया.
विशाल के फैन्स ने शो के मेकर्स पर स्क्रिप्टेड होने तक का आरोप लगाया. सिर्फ यही नहीं, विशाल की दोस्त ने पोस्ट शेयर कर लिखा- उम्मीद करती हूं कि ये सच नहीं.
"विशाल ये डिजर्व नहीं करता है. शो डिजर्व करता है कि उसमें अच्छे और सही लोग रहें, न कि क्रिमिनल्स. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है."
बता दें कि जियो सिनेमा ने जो पोस्ट शेयर की वो डिलीट तो कर दी, लेकिन ट्रोलिंग का उसे शिकार होना पड़ा. देखना होगा कि बिग बॉस आने वाले समय में गेम पलटते हैं या ये साबित करते हैं कि विशाल ही शो से एविक्ट हुए हैं.