बिग बॉस में विशाल संग मारपीट, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पिता हाथ जोड़कर बोले- मेरे बच्चे को...

8 JULY 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. यूट्यूबर अरमान मलिक ने शो का सबसे बड़ा नियम तोड़ते हुए विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया है. 

विशाल के पेरेंट्स ने मांगा इंसाफ

वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान की पहली पत्नी पायल ने आकर खुलासा किया था कि विशाल उनकी सौतन कृतिका को गलत नजरों से देखते हैं. 

पायल ने बताया कि विशाल ने कृतिका के लिए कहा था- भाभी अच्छी लगती हैं. हालांकि, विशाल ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी गलत इंटेंशन नहीं थी. 

लेकिन दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में ये सब सुनकर अरमान मलिक इतना भड़क गए कि उन्होंने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया. 

बिग बॉस ने फिर घरवालों पर फैसला छोड़ दिया और घरवालों ने स्पेशल केस बताकर अरमान को माफ करने का फैसला लिया. 

विशाल पर हाथ उठाने के बावजूद अरमान शो से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि उन्हें सिर्फ पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट रहने की सजा मिली है. 

वहीं, शो में बेटे की पिटाई देख विशाल के मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने मेकर्स से हाथ जोड़कर उनके बेटे को इंसाफ देने की रिक्वेस्ट की है. 

विशाल की मां ने कहा- बिग बॉस आपसे निवेदन है कि उस इंसान को घर से बाहर निकालो, जिसने मेरे बच्चे पर हाथ उठाया है. 

आजतक हम लोगों ने उसके ऊपर हाथ नहीं उठाया है. इतने प्यार से हमने पाला है. शो में उसे ये सोचकर नहीं भेजा था कि बिग बॉस में कोई उसके ऊपर हाथ उठाएगा. 

ये हम लोगों से बिल्कुल सहन नहीं हो रहा है. मैंने तो जबसे सुना है, मेरा दिल बैठा जा रहा है.

ये कहते हुए विशाल की मां रो पड़ीं. वहीं, उनके पिता ने कहा कि उनके बेटे के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं. 

उन्होंने आगे कहा- आप एक बात बताएं कि किसी की तारीफ करना कैसे गलत हो सकता है? मेरे विशाल का नेचर ऐसा नहीं है. 

अरमान ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा है. उसके लिए मेकर्स और बिग बॉस से मेरी हाथ जोड़कर विनती है. कि वो क्रिमिनल को बाहर निकालें. हमारी फैमिली ऐसी नहीं है. 

हम बहुत सीधे-सादे लोग हैं. मेरा बेटा अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा है. हमें उसपर गर्व है.