8 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस में बड़ा हंगामा हो गया है. अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर हाथ उठाकर कंट्रोवर्सी क्रिएट की है.
घर में हिंसा दिखाने के बावजूद अरमान को शो से बाहर नहीं निकाला गया. मेकर्स और अनिल कपूर के अरमान का सपोर्ट करने की आलोचना हो रही है.
थप्पड़ खाने के बाद विशाल का परिवार परेशान है. उन्होंने न्याय मांगा है. विशाल की बहन नेहा भाई के सपोर्ट में उतरी है.
नेहा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अरमान पर निशाना साधा है. उन्होंने यूट्यूबर से माफी की मांग की है.
वो कहती हैं- हमें अरमान से विशाल को थप्पड़ मारने के लिए पब्लिकली माफी चाहिए. नेहा ने लवकेश को भी लताड़ लगाई है.
उनके मुताबिक, अरमान लवकेश से डरते हैं. नेहा ने इंस्टा पोस्ट के जरिए भाई का पक्ष सामने रखा है.
वो लिखती हैं- मेरे भाई ने कुछ गलत नहीं किया है. उसने किसी को गलत नहीं बोला, ना ही उसके इरादे गलते थे.
उसने तारीफ की थी जिसे पायल और अरमान ने गलत समझा. बतौर परिवार हम विशाल के साथ खड़े हैं. हमें उसपर और उसके कैरेक्टर पर भरोसा है.
उसके आसपास हर महिला सुरक्षित महसूस करती है. अरमान शो में रहना डिजर्व नहीं करते. उन्हें मेरे भाई से पब्लिकली माफी मांगनी होगी.
बिग बॉस को अरमान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है. उन्हें शो से बाहर किया जाना चाहिए.
पब्लिक भी विशाल पांडे के सपोर्ट में खड़ी उतरी है. अंजलि अरोड़ा, संदीप सिकंद, गौहर खान, एल्विश यादव ने विशाल को सपोर्ट किया है.