23 NOV 2024
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की झूठी शादी की एडिट की हुई फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. हर कोई इसी बारे में चर्चा करता दिखा.
लेकिन विशाल और श्वेता के बीच महज दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं है. इसका खुलासा वो अपने पुराने इंटरव्यूज में कर चुके हैं. इतना ही नहीं वो एक्ट्रेस 'मम्मा' कहते हैं.
विशाल ने खुलासा किया था कि वो हमेशा श्वेता की खूबसूरती के कायल रहे हैं. बावजूद इसके वो एक्ट्रेस को 'मम्मा' कहकर बुलाते हैं.
उन्होंने कहा, 'श्वेता एक बेहतरीन को-एक्टर और दोस्त हैं. मैं हमेशा उनकी खूबसूरती का कायल रहा हूं. जब हमने अपने टीवी शो बेगूसराय की शूटिंग की थी...
तो मैं उनके साथ मासूमियत से फ्लर्ट करता था और वो मुझे डांटती थीं और हंसती थीं. वो कहती थीं, चल भाग, तुम बच्चे हो. मैं उनका और उनके काम का सम्मान करता हूं.
वो शो में मेरी भाभी का किरदार निभाती थीं और लीप के बाद, उन्होंने मेरी मां का किरदार निभाया, इसलिए मैंने उन्हें मम्मा कहना शुरू कर दिया. और तब से, मैं उन्हें यही कहता हूं.
इसके अलावा, विशाल श्वेता संग 'खतरों के खिलाड़ी' शो में भी नजर आ चुके हैं, जहां दोनों की मस्तीभरी जोड़ी को सबने पसंद किया था.
इस पर विशाल ने कहा, 'जब मैंने खतरों के खिलाड़ी में पार्ट लिया था, तब मैं बहुत खुश था. मुझे केपटाउन में श्वेता के साथ मजाक करना और लड़ना अच्छा लगा.
वो मेरी अच्छी दोस्त हैं. जब आप किसी से जुड़ते हैं, तो ये दिखता है और आपको अच्छा लगता है. हमारा बॉन्ड ऐसा ही है.