31 Jan 2025
Credit: Instagram
'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में पहचान बनाने वाले विवेक दहिया ने एक नया अचीवमेंट अपने नाम किया है. विवेक दहिया ने हाल ही में दुबई में स्पार्टन रेस में भाग लिया था.
इस रेस में दुनिया भर से एथलीट भाग लेने पहुंचे थे. विवेक उस रेस में 602 एथलीटों में से 35वें स्थान पर रहे. जो काफी बड़ा अचीवमेंट है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में विवेक कहते हैं, 'मुकाबला काफी रोमांचक था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं वहां जीतने के लिए गया था. मैं तो बस यह देखना चाहता था कि ग्लोबल लेवल पर मैं कहां खड़ा हूं.
वो आगे कहते हैं, इस रेस में दुनिया भर के एथलीटों ने भाग लिया था और मैं उनके बीच अपनी पोजीशन देखना चाहता था. इस कंपटीशन में विवेक ने दीवार पर चढ़ने, रस्सी पर चढ़ने और रेंगने जैसे कई प्रैक्टिस में भाग लिया.
विवेक कहते हैं मुझे अपनी लाइफ में चैलेंज चाहिए था. मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकलना था. यही वजह है कि मैंने इस रेस में पार्टिसिपेट किया.
ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए विवेक कहते हैं, 'मेरी रेगुलर ट्रेनिंग कंपटीशन के अनुसार ही था. मैं कोई भारी वजन उठाने वाले कन्वेंशनल बॉडी बिल्डिंग एक्सरसाइज नहीं करता था.
मैं ट्रेनिंग के दौरान पार्कोर, कैलिस्थेनिक्स, किकबॉक्सिंग और बॉडी वेट एक्सरसाइज किया करता था. हालांकि, मैं वर्कआउट तो किया करता था लेकिन डाइट का ध्यान नहीं रख पाता था.
विवेक आगे कहते हैं, उन्हें उम्मीद है कि वो अगले साल अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के साथ फिर से भाग लेंगे.
विवेक ने दिव्यांका त्रिपाठी से अरेंज मैरिज की थी. दोनों कपल अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं.
विवेक इंडस्ट्री में 13 साल से एक्टिव हैं. उन्होंने वीरा, ये हैं मोहब्बतें, कुंडली भाग्य जैसे कई सीरियल्स में काम किया है.