'खर्चे कैसे उठाऊंगा?' मशहूर एक्ट्रेस का आया रिश्ता, लाइफस्टाइल देख डरा एक्टर, फिर...

10 May 2024

Credit: Instagram

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी टाउन के एडोरेबल कपल हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं. आज भी उनकी उम्दा केमिस्ट्री है.

दिव्यांका से नहीं करनी थी शादी

कपल की लव कम अरेंज्ड मैरिज हुई थी. दोनों सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में उन दिनों काम करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं विवेक तब शादी के मूड में नहीं थे.

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया जब उनके पास दिव्यांका का रिश्ता आया था तब वो इस शादी को लेकर श्योर नहीं थे.

उन्हें लगा था दिव्यांका टीवी की इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं उनके खर्चे और लाइफस्टाइल को वो कैसे अफॉर्ड कर पाएंगे. लेकिन फिर पहली नजर में देख एक्ट्रेस को दिल दे बैठे.

वो कहते हैं- पंकज भाटिया, हम दोनों के म्यूजुअल फ्रेंड हैं उनके जरिए मैं दिव्यांका से मिला. उन्हें लगता था दिव्यांका और मैं एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं.

उन्होंने मेरी सासू मां को फोन कर मेरे बारे में बताया. दोनों तरफ उन्होंने ये रिश्ता जोड़ने की कोशिश की. मैं उस वक्त करियर पर फोकस करना चाहता था.

शादी नहीं करनी थी. जब मुझे पता चला दिव्यांका का रिश्ता है तो मैं थोड़ा डरा. मुझे लगा इतनी बड़ी हीरोइन को कैसे अफॉर्ड कर पाऊंगा?

मैंने सोचा उनका एक लाइफस्टाइल होगा, खास तरीके से जीती होंगी, इतना बड़ा घर होगा, ऐसी गाड़ियां होंगी, मुझे लगा ये लग्जरी मैं उन्हें कैसे दे पाऊंगा.

फिर पंकज ने बताया कि दिव्यांका सिंपल लड़की है. वो इतनी बड़ी स्टार होने के बावजूद एरोगेंट नहीं है. ये सिंपल लड़की बस सिंपल चीजों को ढूंढती है.

काफी मनाने समझाने के बाद दिव्यांका और उनकी पहली मुलाकात हुई. जहां एक्ट्रेस की हंसी पर विवेक अपना दिल हारे. शादी के लिए ना करने गए थे और हां कर बैठे.

वर्कफ्रंट पर विवेक ने वीरा, कयामत की रात, कवच, ये है आशिकी और ये है मोहब्बतें जैसे शोज में काम किया है. कुछ फिल्मों और सीरीज में भी दिखे हैं.