शादी के 14 साल बाद बनाया 'सपनों का महल', बीवी-बच्चों संग की गृहप्रवेश पूजा, PHOTO

30 Oct 2024

Credit: Vivek Oberoi

पर्दे से दूर विवेक ओबेरॉय, ऐसा नहीं कि पैसा नहीं कमा रहे हैं. दुबई में इनका बिजनेस है, जिससे कमाकर वो घर चला पा रहे हैं. 

विवेक ने खरीदा करोड़ों का घर

विवेक और उनकी पत्नी ने मुंबई में नया घर भी खरीद लिया है. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी. 

विवेक अपनी पत्नी प्रियंका के साथ गृहप्रवेश पूजा करते नजर आ रहे हैं. दोनों बच्चों के साथ एक्टर इस नए घर में जल्द ही शिफ्ट होंगे. 

धनतेरस के मौके पर विवेक ने परिवार के साथ गृहप्रवेश पूजा की. विवेक ने फोटो शेयर कर लिखा- 14 साल पहले, अग्नि को साक्षी मानकर मैंने अपने प्यार से शादी की.

"रिश्ते को जन्मों-जन्मों तक निभाने का वादा किया. आज धनतेरस के पावन अवसर पर मैंने अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट किया है."

"बड़ों के आशीर्वाद से और भगवान की कृपा से हम लोग नए घर में प्रवेश कर पाए हैं. प्रियंका, तुम्हारे बिना इन फैंसी दीवारों का मेरे लिए कोई मतलब नहीं."

"तुम ही मेरा 'घर' हो और यहीं मेरा हमेशा दिल रहने वाला है. तुम्हें एनिवर्सरी की शुभकामनाएं. भगवान करें कि हम दोनों ऐसे ही बच्चों के साथ खुश रहें."