15 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान का खतरा है. सालों से गैंगस्टर एक्टर पर हमले की फिराक में है.
सलमान के करीबी दोस्त और NCP लीडर बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद एक्टर को लेकर खतरा और बढ़ गया है. ये सारा मामला काले हिरण शिकार केस से जुड़ा है.
लॉरेंस और सलमान के बीच छिड़ी जंग के बीच इंटरनेट पर एक्टर विवेक ओबेरॉय का पुराना वीडियो वायरल है. इसमें उन्होंने बिश्नोई समाज की तारीफ की है.
ये वीडियो पिछले साल फरवरी में दुबई में हुए एक इवेंट का है. विवेक कहते हैं- आप बिश्नोई समाज के बारे में गूगल करके देखें, दुनिया में ऐसा दृश्य नहीं मिलेगा.
क्योंकि दुनिया के हर घर में, मेरे घर में भी हम गाय का दूध निकालते हैं और बच्चों को पिलाते हैं.
लेकिन सिर्फ बिश्नोई समाज ही ऐसा है जहां अगर हिरण मर जाएं तो बिश्नोई माताएं उसके बच्चे को अपना दूध पिलाती हैं.
''ये इस दुनिया में आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.'' विवेक का ये वीडियो देख यूजर्स मजे ले रहे हैं.
क्योंकि सलमान और विवेक के झगड़े का पुराना इतिहास रहा है. लोगों ने कमेंट कर लिखा- दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त.
शख्स ने लिखा- ये अपना बदला ले रहा है. कईयों का आरोप है विवेक लोगों को सलमान के खिलाफ भड़का रहे हैं.
मालूम हो, सलमान संग ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या का विवेक संग अफेयर रहा था. ऐश्वर्या को लेकर दोनों एक्टर्स पब्लिकली लड़ पड़े थे.