6 DEC
Credit: Instagram
विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. आज वो फिल्मों में अच्छा कर रहे हैं. लेकिन साथ में बिजनेसमैन भी बन चुके हैं.
पएक पॉडकास्ट में एक्टर ने उन मुश्किल दिनों को याद किया. तब उन्हें अंडरवर्ल्ड से भी धमकियां आती थीं. पेरेंट्स के लिए वो डर गए थे.
एक्टर ने कहा- एक वक्त था जब करियर को लेकर मैं परेशानी में था. इस वजह से मुझे फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी आई थी. मैं टेंशन में रहता था.
मुझे अंडरवर्ल्ड से फोन आते थे. मुझे धमकाया जाता था. ऐसे मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया था. काफी चीजें एकसाथ हो रही थीं.
फिर विवेक ने सलमान संग पब्लिकल झगड़े का जिक्र करते हुए कहा- ये एक इमोशनल रिस्पॉन्स था. मैं यंग था. बाद में मुझे इसके खामियाजे के बारे में मालूम पड़ा.
अपने एक्शन का भुगतान कर रहा था. इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन मैं अपने पेरेंट्स के लिए चिंतित था. उन्हें धमकाया जा रहा था.
मेरे पिता फोन पिक करते और उन्हें धमकी मिलती. मां के साथ भी ऐसा होता था. मुझे अपनी बहन के लिए डर लगता था.
शुरुआत में हमने सोचा ये प्रैंक कॉल्स हैं. लेकिन बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि ये धमकियां रियल थीं. धमकी देते हुए कहा जाता था कि टुकड़े कर देंगे.
एक्टर के मुताबिक, तब वो अपने रिलेशनशिप की वजह से भी दुखी थे. काफी लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया था. उनके दर्द का कारण एक्सपेक्टेशन रखना था.
विवेक बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने बायकॉट होने के बाद दमदार वापसी की. सफलता हासिल की. जल्द वो फिल्म मस्ती 4 में दिखेंगे.