हिट फिल्में देकर भी काम को तरसा एक्टर, 15 महीने रहा बेरोजगार, फिर खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस 

5 DEC 2024

Credit: Instagram

विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म कंपनी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में साथिया, मस्ती, कृष 3 जैसी फिल्मों में काम किया. 

विवेक का छलका दर्द

लेकिन बेहतरीन फिल्में करने के बावजूद विवेक ने अपने फिल्मी करियर में काफी बुरा फेज देखा. लंबे समय तक वो स्क्रीन से दूर रहे. उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था. 

लेकिन विवेक ने अपने लिए प्लान B भी रेडी कर रखा था. एक्टर से वो बिजेसमैन बन गए.

अब करीब 20 साल बाद विवेक ओबेरॉय एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर हैं. कई सारे बिजनेस चला रहे हैं. वो इंडिया से दुबई शिफ्ट हो गए हैं. साथ ही एक्टिंग पर भी फोकस कर रहे हैं.

अब अपने लेटस्ट इंटरव्यू में विवेक ने एक्टर से बिजनेसमैन बनने की जर्नी पर बात की है. फिल्मी करियर पर विवेक बोले- 22 सालों में मैंने 67 प्रोजेक्ट्स किए हैं. लेकिन इंडस्ट्री काफी इनसिक्योर जगह है. 

आप ईमानदारी से अच्छा काम करते हो, अवॉर्ड जीतते हो, लेकिन फिर भी दूसरे कारणों के चलते काम नहीं मिलता. 

'शूटआउट एट लोखंडवाला' फिल्म की सक्सेस के बाद मैं 14-15 महीने घर में खाली बैठा. फिर मैंने फैसला किया कि मैं सिर्फ फिल्मों पर डिपेंड नहीं रहूंगा.

इस तरह विवेक ने बिजनेसमैन बनने की तरफ पहला कदम बढ़ाया. इसपर एक्टर बोले- बिजनेस हमेशा से मेरा प्लान बी था और सिनेमा मेरा पैशन था. मैं बिजनेस से कमाई करना चाहता था.