22 SEPT
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने प्रियंका अल्वा से 2010 में शादी रचाई थी. विवेक के अब दो बच्चे भी हैं.
लेकिन शादी से पहले विवेक कई रिलेशनशिप में रहे हैं. अब सालों बाद एक्टर ने अपने कुछ सीरियस पुराने रिलेशनशिप पर बात की है.
India TV संग बातचीत में विवेक से उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया.
इसपर एक्टर ने कहा- मेरी कुछ बहुत सीरियस गर्लफ्रेंड्स थीं. जब मैं कॉलेज में था तब मैं काफी क्लियर था.
मैं पढ़ाई कर रहा था. मैंने अपना बिजनेस भी शुरू कर दिया था. मैं स्टोक मार्केट में इन्वेस्ट कर रहा था. मेरे पास वक्त नहीं था.
मैं क्लियर था कि मैं सीरियस, कमिटेड रिलेशनशिप में इंटरेस्टेड नहीं हूं. ऐसा इसलिए भी था, क्योंकि मेरी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट की कैंसर से मौत हो गई थी.
विवेक ने ये भी कहा कि वो और ज्यादा हार्टब्रेक बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने कैजुअल डेटिंग करने का फैसला किया था.
विवेक बोले- मैं और हार्टब्रेक नहीं चाहता था. मैंने फैसला किया कि मेरे लिए सिर्फ कैजुअल डेटिंग ही ठीक है.
कईयों को में गर्लफ्रेंड में गिनता भी नहीं हूं. लेकिन मैंने सभी को दिल से प्यार किया. मैं हमेशा ईमानदार रहा. मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया. रिश्ते में मैं हमेशा ट्रांसपेरेंट और सच्चा रहा हूं.
बता दें कि विवेक ओबेरॉय का नाम ऐश्वर्या राय संग भी जुड़ चुका है. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा चला नहीं. रिलेशनशिप के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.