एक्टर का Kissing सीन देख नाराज बेटा, लगाई डांट, मां से पूछा- आपको दिक्कत नहीं?

3 SEPT 2024

Credit: Instagram

विवेक ओबेरॉय सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उनकी हिट फिल्मों में युवा, मस्ती, साथिया, ओमकारा शामिल हैं.

विवेक को बेटे ने डांटा

2009 में उनकी एक मूवी आई थी प्रिंस. इसमें उन्होंने हीरोइन संग किसिंग सीन दिया था. क्या आपको मालूम है ये सीन देख उनका बेटा नाराज हो गया था.

ईटाइम्स को दिए पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने इसका खुलासा किया था. बेटे का रिएक्शन देख विवेक भी एक बार को हैरान हो गए थे.

स्क्रीन पर विवेक का किसिंग सीन देख उनके बेटे विवान ने सवाल उठाए. पूछा कैसे वो उनकी मां के अलावा किसी और को kiss कर सकते हैं.

एक्टर ने बेटे को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि वो बस एक्टिंग कर रहे थे. लेकिन विवान ने मां की साइड ली और ऐतराज जताया.

बेटे विवान ने एक्टर को किसी और महिला को kiss ना करने को कहा. मां प्रियंका को भी बातचीत में शामिल किया.

एक्टर के बेटे ने कहा- नहीं पापा, ये कूल नहीं है. फिर मां से पूछा- क्या आप इसे लेकर ओके हैं?

एक्टर ने बताया था उनके बेटे को एक्शन सीक्वेंस पसंद हैं. उन सीन्स को देखना वो काफी एंजॉय करता है.

विवेक दो बच्चों के पिता है. वर्कफ्रंट पर, वो पिछली बार सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखे थे. वो हिंदी के अलावा साउथ मूवीज में भी नजर आते हैं.