14 Dec
Credit: Vivek Oberoi
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय आज के समय में एक्टिंग से भले ही दूर हों, लेकिन बिजनेस में ये काफी अच्छा कर रहे हैं. पर एक्टर की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब इन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी थी.
फिल्म इंडस्ट्री में विवेक ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. एक वक्त ये भी आया कि विवेक का स्टारडम गड्ढे में गया. पर इन्होंने कभी हार नहीं मानी.
Franchise India इवेंट में विवेक ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. एक्टर ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जो एक ही रात में आपको ऐसा महसूस कराएगी कि आपने अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर लिया है.
"पर जहां आपका करियर गड्ढे में जाना शुरू हुआ तो हर कोई आपसे रिश्ते-नाते खत्म कर लेगा. बर्थडे पर आपके लिए फूल आने बंद हो जाएंगे. जो कभी किसी जमाने में इतने लोग आपके लिए फूल भेजते थे कि घर में जगह नहीं बचती थी."
"जिस दिन आपके लिए फूल आने कम हो जाएं या बिल्कुल ही बंद हो जाएं तो समझ लेना आपका करियर खत्म हो गया है. मैंने आर्थिक तंगी का भी सामना किया हुआ है."
"बतौर एक्टर आपका एक लाइफस्टाइल होता है. मैंने अपने खर्चों पर ध्यान दिया था. अगर मुझे कोई फिल्म मिलती थी तो मैं उसको करने के लिए हां तभी करता था, जब स्क्रिप्ट मुझे पसंद आए."
"मैं फिल्म करने के लिए हां इसलिए नहीं करता था कि मुझे घर की दाल-रोटी चलानी है. ईएमआई भरनी है. लोगों को लगता है कि इसको क्या परेशानी है."
"पर हम एक्टर्स को भी दिक्कतें होती हैं. हमारा एक लाइफस्टाइल होता है. लोगों की एक इमेज आपके लिए बनती है, वो परसेप्शन का भी खर्च होता है. तो ऐसे में आपको रहना पड़ता है. मैं रहा हूं. मुझे ये फीलिंग पता है."