'कोई छोड़कर जाता है तो...', ऐश्वर्या संग ब्रेकअप के बाद दर्द में तड़पे थे विवेक, जब बोले- अब्यूसिव रिश्ते...

11 Mar 2025

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय संग विवेक ओबेरॉय की लव लाइफ हमेशा हेडलाइन्स में रही है. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं था. ब्रेकअप के बाद दोनों लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.

विवेक का छलका दर्द

विवेक, ऐश्वर्या संग अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर बात करने से बचते हैं. मगर कुछ महीनों पहले Dr Jai Madaan के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया था कि ब्रेकअप का उनपर कितना गहरा असर हुआ था.

एक्स ऐश्वर्या का नाम सुनने पर विवेक ने कहा था- भगवान उन्हें खुश रखे. साथ ही ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन को विवेक ने स्वीटहार्ट और अच्छा इंसान बताया था.

ऐश्वर्या संग विवेक का ब्रेकअप खूब चर्चा में रहा था, जिससे एक्टर को तगड़ा झटका लगा था. ब्रेकअप के पब्लिक न्यूज बनने पर विवेक ने कहा था- ब्रेकअप वर्ल्ड न्यूज बन गया था. मगर मूव ऑन करना ही सही होता है.

विवेक आगे बोले थे- अगर कोई आपकी जिंदगी से जा रहा है तो उसे इस तरह देखें...जैसे कि एक बच्चे की जब लॉलीपॉप मिट्टी में गिर जाती है तो उसकी मां उसे वो खाने नहीं देती, क्योंकि वो गंदी हो जाती है. 

उसी तरह जिंदगी भी आपको नया पार्टनर देगी, क्योंकि आप जितना दर्द के साथ रहेंगे, वो उतना ही गहरा होता जाएगा. 

विवेक ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद जिंदगी के डार्क फेज से उन्होंने कैसे मूव ऑन किया? विवेक बोले- मैं पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं. 

कभी-कभी हम ऐसे अब्यूसिव रिलेशनशिप का हिस्सा बन जाते हैं, जहां लोग न तो हमारी वैल्यू करते हैं और न ही इज्जत. मगर आप उस रिश्ते में रहते हो, क्योंकि आपको अपनी अहमियत मालूम नहीं होती. 

विवेक आगे बोले- शायद मैं खुद भी प्लास्टिक बन जाता, प्लास्टिक की मुस्कान वाले लोगों के बीच रहकर...अगर लोग अब मुझे ट्रोल करते हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं जीवन में अपने उद्देश्य को जानता हूं और मुझे पता है कि मेरे लिए क्या सही है.