सलमान ने लगाई डांट, नाराज हुए बिग बॉस के 'लाडले' विवियन, बोले- किसी की नहीं सुनता

7 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 के बीते वीकेंड का वार में विवियन डिसेना की क्लास लगी थी. सलमान खान और काम्या पंजाबी ने एक्टर को गेम अप करने को सलाह दी थी.

क्यों भड़के विवियन ?

लेकिन लगता है विवियन को सलमान और काम्या की बातें चुभ गई हैं. वीकेंड का वार खत्म होने के बाद विवियन ने अपने दिल की बात कही.

अविनाश और ईशा सिंह संग बात करते हुए विवियन ने कहा कि वो सलमान खान-काम्या पंजाबी की बातों से हर्ट हुए हैं.

विवियन बोले- सलमान सर ने मेरी पर्सनल लाइफ को करणवीर से कंपेयर किया. ये अनफेयर है. उन्होंने मेरी लाइफ में जो कुछ हुआ उसे दो लाइन में बता दिया.

''जिस तरीके से बोला मुझे दुख हुआ. कहा कि तुमने लाइफ में देखा क्या है? ये देखा है वो देखा है? उसे करणवीर मेहरा से कंपेयर कर दिया. ''

''सलमान सर ने कहा कि देखो उसकी लाइफ में ये सब हुआ है. वो तो करणवीर की जर्नी है. उसकी जर्नी उसे इंटेंस लगेगी, मेरी जर्नी मुझे इंटेंस लगेगी.''

काम्या के बारे में विवियन बोले- काम्या और मैंने सालों पहले कट ऑफ कर लिया था. कल मुझे ऐसे स्पॉट पर रखा गया जहां इंसान का गला दबा दिया गया कि या तो बोल ले या फिर मर.

''लोग आपके लिए क्या नजरिया बनाते हैं क्या नहीं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. आपको लग रहा कि मैं आज भी वही इंसान हूं, नहीं है ऐसा.''

''अगर ऐसा है तो आप किसी और को बुला लो उससे करालो, मैं वाकई किसी की नहीं सुनता हूं.'' देखना होगा सलमान इस रवैये पर क्या कहते हैं.