'लाडले' विवियन ने ही डुबाई बिग बॉस की नैय्या? सलमान खान भी चुप, बस करणवीर हुए टारगेट

6 DEC

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में टीवी के बड़े स्टार विवियन डिसेना ने शिरकत की है. स्क्रीन पर सालों से उन्हें देखने वाले यही समझते थे वो रियल लाइफ में एग्रेसिव होंगे.

कैसे शो जीतेंगे विवियन?

इसलिए मेकर्स भी उन्हें सालों से रियलिटी शो के लिए अप्रोच कर रहे थे. लेकिन ये क्या...सलमान खान के शो में नजर आ रहे विवियन का शांत स्वभाव देख कईयों को शॉक लगा.

टीवी पर एंग्री हीरो की इमेज में धाक जमाने वाले विवियन बीबी हाउस में संस्कारी इमेज प्ले कर रहे हैं. अभी तक वो सच्च्चाई, अच्छाई की मूरत बनकर दिखे हैं.

ये उनकी रियल साइड है, जिसे पब्लिक दिल से पसंद कर रही है. लेकिन गेम पॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो एक्टर ने बोरिंग शो दिया है.

बीबी फैंस का मानना है विवियन से जो उम्मीद थी वो वैसा गेम नहीं खेल रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें ना ही मेकर्स और ना ही सलमान खान निशाना बनाते हैं.

हर वीकेंड का वार वो बचकर निकल जाते हैं. क्योंकि विवियन का कोई बड़ा स्टैंड या मुद्दा नहीं रहा है, इसलिए वो सेंटर ऑफ फाइट नहीं रहते हैं. उनका बोरिंग शो टीआरपी देने में फेल रहा है.

हैरानी इस बात की है मेकर्स एक्टर को बिल्कुल नहीं छेड़ रहे हैं. जबकि बिग बॉस सेलेब्स की शराफत का चोला उतारने में देर नहीं लगाते. पर विवियन को सचमुच का लाडला बनाया हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ, हर वीकेंड करणवीर मेहरा को बैश किया जाता है. उनका कोनों में बातें करना और सेफ होकर बैकफुट पर खेलना मेकर्स को अखरा, लेकिन विवियन का नहीं.

डेढ़ महीने बाद शो की टीआरपी में तब उछाल आया, जबसे करणवीर का 2.0 वर्जन देखने को मिला है. वीकेंड का वार में भी करण को बैश करना मेकर्स के लिए हिट हो रहा है.

विवियन के मुकाबले करणवीर से शो को कंटेंट मिल रहा है. सोशल मीडिया पर करण ही ट्रेंड हो रहे हैं. फिर भी कैसे विवियन अभी तक मेकर्स के लाडले बने हैं, समझ से परे है.

विवियन का कल्ट फैनबेस है, वो बस उन्हीं के सहारे शो जीत सकते हैं. वरना शो में कॉन्ट्रीब्यूशन उनका खास नहीं रहा है. आपको क्या लगता है?