10 Jan
Credit: Vivian Dsena
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डिसेना काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं. इस बार वीकेंड के वार में विवियन की को-स्टार काम्या पंजाबी आईं और उन्हें डांट लगाई.
गेम खेलने को लेकर काम्या ने विवियन को थोड़ी क्लैरिटी दी. अब काम्या ने एक इंटरव्यू में विवियन के धर्म परिवर्तन के बारे में बात की.
काम्या ने बताया कि पहले विवियन भगवान शिव का भक्त था. अब वो दिन में 5 बार नमाज पढ़ता है. समय के साथ वो काफी बदला भी है.
बता दें कि साल 2019 में विवियन ने इस्लाम कुबूला था. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि विवियन ने इस्लाम शादी के लिए अपनाया, लेकिन एक्टर की पत्नी नौरान इस बात पर सफाई दे चुकी हैं.
काम्या ने कहा- विवियन की मां हिंदू थीं और पिता क्रिश्चियन. इस्लाम कुबूलने से पहले विवियन हिंदू धर्म में विश्वास रखते थे. विवियन ने जो धर्म बदला है वो उनका खुद का निर्णय रहा है.
काम्या ने धर्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि वो हर धर्म की इज्जत करती हैं. खुद महाकाल बाबा को मानती हैं. भरोसे को लेकर वो काफी ओपन हैं.
बता दें कि विवियन और काम्या ने एक साथ 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में साथ काम किया है. दोनों काफी साल को-एक्टर रहे.