28 Dec 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस हाउस में हैं. शो में विवियन को काफी पसंद किया जा रहा है.
मगर विवियन अपने गेम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, एक्टर की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से हुई थी. लेकिन कुछ सालों में उनका तलाक हो गया था.
इसके 1 साल बाद विवियन ने मिस्त्र की रहने वाली जर्नलिस्ट नौरान अली से दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी के बाद विवियन पर आरोप लगा था कि उन्होंने नौरान के लिए अपनी पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी को चीट किया है.
इस आरोप पर अब नौरान ने रिएक्ट किया है. बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में नौरान ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया.
नौरान बोलीं- वो दोनों (विवियन और वाहबिज दोराबजी) साल 2016 में ही अलग रहने लगे थे. मैं इसके 2 साल बाद काम के सिलसिले में विवियन से मिली थी.
तो विवियन कैसे एक्स वाइफ को चीट कर सकते हैं. उनके तलाक का प्रोसेस पहले से चल रहा था, जिसमें कोविड की वजह से देरी हुई.
उस टाइम विवियन की मेरी फैमिली से बातचीत हो रही थी. हम दोनों एक दूसरे के करीब आए और फिर दिसंबर 2022 में हमने शादी कर ली थी. टाइमलाइन इन अफवाहों को सपोर्ट नहीं करती है.
विवियन ने अपना धर्म भी बदल लिया है. वो अब इस्लाम धर्म को फॉलो करते हैं. नौरान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- उन्होंने जब मुझे पहली बार प्रपोज किया था तो मैंने इनकार कर दिया था, क्योंकि हमारे बीच कल्चर डिफ्रेंस था.
मैं नहीं चाहती थी कि उनके ऊपर मेरा धर्म अपनाने का दबाव पड़े. धर्म परिवर्तन का फैसला पूरी तरह से उनका अपना था. उन्होंने इसपर गहराई से विचार किया था.