BB: नन्ही बेटी के गले लगकर रोए विवियन, मां ने पोंछे रजत के आंसू, इमोशनल हुए घरवाले

2 JAN

Credit: Instagram

रियलिटी शो बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है. हर कंटेस्टेंट अपनों को देख खुशी से रो रहा है. सबकी आंखें नम हैं.

इमोशनल हुए घरवाले

बीते एपिसोड में चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा की मां ने घर में एंट्री की. शिल्पा शिरोडकर से मिलने उनकी बेटी आईं.

अपकमिंग एपिसोड में विवियन से मिलने उनकी बेटी लायन और पत्नी नौरान आएंगी. करणवीर की बहन, कशिश के पापा, श्रुतिका के पति अर्जुन, रजत दलाल और चुम की मां आएंगी.

अपने घरवालों को 88 दिनों के बाद देखने पर सभी खुश हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें विवियन अपनी पत्नी और बेटी से करीबन 3 महीने बाद मिलकर रो पड़ते हैं.

बेटी को देख वो खुशी से फूले नहीं समाते और बिग बॉस से उन्हें रिलीज करने को कहते हैं. एक्टर ने बेटी को गले से लगाया और रोने लगे.

मालूम हो, विवियन तीन बेटियों के पिता हैं. उनकी दो सौतेली और एक बायलॉजिकल बेटी है. पहली शादी से नौरान की 2 बेटियां हैं.

रजत भी अपनी मां को देख फूट-फूटकर रोने लगे. उनकी मां ने शो में आते ही कहा- बेटा रजत उनका ग्रूर है. करणवीर भी बहन को देख इमोशनल हुए.

घर में आते ही चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाई. एक्टर के उनकी बेटी के कैरेक्टर पर सवाल उठाने पर वो भड़कीं.