मुनव्वर के बाद बिग बॉस के विक्टिम बनेंगे विवियन? होगी Ex वाइफ की एंट्री, कौन हैं वाहबिज? 

8 OCT

Credit: Instagram

लगता है बिग बॉस मेकर्स को सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के साथ खेलने का शौक है. बीते सीजन में मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय का कैसा तमाशा बना था, किसी से छिपा नहीं है.

विवियन का लगेगा झटका

सीजन 18 में मेकर्स लगता है विवियन डिसेना पर दांव खेलने जा रहे हैं. 'कलर्स के बेटे' को हाईप देना है तो पर्सनल लाइफ को तो उछालना ही होगा.

अटकलें हैं बीबी 18 की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि उनकी एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी होंगी. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

लेकिन फैंस में हलचल बढ़ गई है. वाहबिज की एंट्री शो का पारा हाई कर सकती है. विवियन संग उनका तलाक कॉन्ट्रोवर्शियल रहा था.

एक्टर की दूसरी शादी में भी खलबली मच सकती है. वो नौरान अली संग हैपिली मैरिड हैं. प्रीमियर नाइट में सलमान ने विवियन को हिंट देते हुए कहा था कोई तो आएगा.

विवियन और वाहबिज शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर मिले थे. 2013 में उन्होंने शादी की. 2016 में अलग होने का फैसला किया. 2021 में तलाक हुआ.

अटकलें थीं एलिमनी में वाहबिज ने 2 करोड़ मांगे थे. जिसकी वजह से उनके तलाक का प्रोसीजर लंबा और कॉन्ट्रोवर्शियल हो गया था.

ये भी कहा गया कि वाहबिज के पोजेसिव नेचर की वजह से तलाक हुआ. एक्टर की फीमेल फ्रेंड्स को लेकर वो इनसिक्योर थीं. वो पति की सक्सेस से जलती थीं.

विवियन संग तलाक के बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी नहीं की है. 2021 के बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. उन्होंने सावित्री, सरस्वतीचंद्र, बहू हमारी रजनीकांत में काम किया है.

वाहबिज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. ब्लॉगिंग में उनका इन दिनों इंटरेस्ट दिख रहा है. देखना होगा बीबी18 में उनके आने से क्या हड़कंप मचता है.