बिग बॉस 18 में छाया एक्टर, बयां किया तलाक का दर्द, अब एक्स वाइफ भी एंट्री को तैयार?

18 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर विवियन डिसेना बिग बॉस 18 में धूम मचा रहे हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को पर्दे में रखने वाले विवियन को इस शो में देखकर फैंस पहले काफी हैरान थे, लेकिन अब उन्हें मजा आने लगा है.

वाहबिज लेंगी शो में एंट्री?

हाल ही में शो पर विवियन ने अपनी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से तलाक को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वाहबिज जब तक उन्हें झेल पाईं तब तक उनके साथ थीं.

विवियन की बिग बॉस 18 में एंट्री के बाद से वाहबिज के भी शो में जाने पर चर्चा तेज हो गई थी. बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस जल्द इस विवादित शो का हिस्सा बन सकती हैं.

अब वाहबिज ने इसके पीछे के सच का खुलासा कर दिया है. टेली चक्कर संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके बिग बॉस 18 में जाने की खबरें झूठी हैं.

एक्ट्रेस ने ये कहा कि उन्होंने पहले से दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर कमिटमेंट की हुई है. ऐसे में भी बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं करेंगी. लेकिन अगर उन्हें बाद में कभी मौका मिलता है तो वो शो में जरूर जाना चाहेंगी.

बातचीत के दौरान वाहबिज दोराबजी से पूछा गया कि इस सीजन में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है और क्या वो किसी को जानती हैं. यहां वो विवियन डिसेना के बारे में बात करने से बचती दिखीं.

वाहबिज दोराबजी ने कहा कि अरफीन खान और सारा उनके दोस्त हैं. बता दें कि विवियन और वाहबिज को 'प्यार की ये एक कहानी' सीरियल के सेट पर 2013 में प्यार हुआ था.

कपल ने शादी की और फिर 2017 में अलग हो गए थे. उनका तलाक 2021 में फाइनल हुआ था. विवियन ने तलाक पर कहा था, 'वो जबतक मुझे झेल पाई और समझ पाई कि मैं कौन हूं तब तक मेरे साथ थी.'

अब विवियन और वाहबिज अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. एक्टर ने नूरान अली से शादी कर ली थी और अब वो एक बेटी के पिता हैं.