लाडले से 'बेचारे' बने TV स्टार विवियन, मेकर्स के लिए सिरदर्द बना गेम, कैसे जिताएंगे शो?

26 DEC

Credit: Instagram

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में सुपरस्टार्स को फ्लॉप होते देखा गया है. इस लिस्ट में अब कलर्स के लाडले विवियन डिसेना भी शामिल हो गए हैं.

विवियन का फ्लॉप शो

टीवी का बड़ा चेहरा, सालों के करियर की वजह से कमाया तगड़ा फैंडम, ऊपर से हीरो चैनल का भी लाडला है... इतना सब फेम लेकर शो में आए विवियन से उम्मीदें थीं वो गर्दा उड़ा देंगे.

लेकिन ये सब दूर की बात लगती है. क्योंकि शो में विवियन का कोई मुद्दा ही नहीं है. टीवी का ये सुपरस्टार घर में कहीं खो गया है. इतना कि अब वहां से लौटना मुश्किल लगता है.

बीते दिनों चैनल ने विवियन का गेम दुरुस्त करने के लिए उनकी पत्नी को बुलाया. नौरान ने एक्टर को बताया कैसे गेम में आगे बढ़े. बावजूद विवियन ने अपने मन की कर डाली.

अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह संग दोस्ती बनाए रखी. उन्होंने शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा संग बैर लिया. पर वो टॉपिक फैंस को अपील नहीं कर सका.

विवियन घर में अभी भी सेफ खेल रहे हैं. फिनाले के इतने नजदीक आकर विवियन अपनी पर्सनैलिटी को बदल नहीं पा रहे. क्योंकि गेम में लोग उनसे कहीं आगे निकल गए हैं.

फैंस का मानना है विवियन बिग बॉस जैसे गेम शो के लिए काफी अच्छे हैं. उनकी नेकदिली और इंसानियत उन्हें शो जीतने का प्रबल दावेदार नहीं बना सकती. क्योंकि वो TRP नहीं ला सके.

विवियन को उनके कम पार्टिसिपेशन की वजह से वीकेंड का वार में ज्यादा हाईलाइट नहीं किया जाता. किसने सोचा था अविनाश मिश्रा गेम में उनसे आगे निकल जाएंगे.

विवियन का कमजोर गेम मेकर्स के लिए भी सिरदर्द बन गया है. क्योंकि पहले दिन से वो अपने लाडले को जिताने की चाह में हैं. लेकिन लाडला कुछ कर ही नहीं रहा तो कैसे जिताएंगे...?

फैंनक्लब और वोटिंग ट्रेंड में करणवीर बाजी मारते दिख रहे हैं. सबकी नजरें फिनाले पर हैं देखना होगा फैंडम और मेकर्स के भरोसे ट्रॉफी विवियन उठाते हैं या कोई और...