21 JAN
Credit: Instagram
टीवी के सुपरस्टार विवियन डिसेना कलर्स और शो के लाडले होने के बावजूद बिग बॉस 18 जीतने से चूके.
करणवीर मेहरा ने उनसे ट्रॉफी छीनी. जैसे ही विनर की अनाउंसमेंट हुई विवियन, उनकी फैमिली और फैंस सबका दिल टूटा.
विवियन भी अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट थे. लेकिन ट्रॉफी के इतने करीब आकर उन्हें हार झेलनी पड़ी.
एक्टर ने शो से निकलने के बाद अपना पहला पोस्ट किया है. इसमें विवियन ने फैंस से माफी मांगी है.
X पर शेयर की गई उनकी पोस्ट में लिखा है- प्यारे फैंस, दिल से आप सभी का शुक्रिया. मुझ पर भरोसा किया, बेशुमार प्यार और सपोर्ट दिया.
आपकी उम्मीदों पर बने रहने की मैंने पूरी कोशिश की. फिर भी अगर मेरी वजह से आपको किसी तरह की ठेस पहुंची है तो उसके लिए माफी मांगता हूं.
मैं आपके इमोशंस को महसूस कर सकता हूं. आपकी फीलिंग्स का ऐसा उफान देखकर मैं भी भावुक हो गया हूं.
''आप सभी को अपने साथ पाकर मुझे बेहद खुशी और गर्व महसूस होता है. मैं वादा करता हूं और कड़ी मेहनत करूंगा. ताकि आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं.''
''आप मेरा परिवार, मेरी ताकत हो. मैंने अपनी लाइफ में जो भी कमाया है सब आपकी बदौलत है. मैं अपने फैंस का फैन हूं. आप सबको सलाम.''