गुपचुप रचाई शादी, विदेश में बसाया घर, लेकिन क्यों नहीं स्क्रीन पर दिख रहा ये TV एक्टर?

28 June 2024

Credit: Vivian Dsena

टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डिसेना काम ढूंढ रहे हैं. साल 2008 में एक्टर ने 'कसम से' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद इन्हें 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में देखा गया.

काम मांग रहे विवियन

विवियन के पास इस समय काम नहीं है. हालांकि, वो कई प्रोजेक्ट्स पर बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. 

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में विवियन ने बताया कि शादी को 2 साल हो गए हैं. उनकी एक बेटी भी है जो बाहरेन में रहती है. 

पत्नी और बेटी से दूर रहना उनके लिए बहुत मुश्किल है. ऐसे में वो आते-जाते रहते हैं. क्योंकि पत्नी और बेटी बाहरेन छोड़कर परमानेंट मुंबई सेटल नहीं हो सकते. 

विवियन ने इंटरव्यू में कहा- साल 2008 से अबतक का सफर मेरा अच्छा रहा है, लेकिन मैंने खुद के साथ ये देखा है कि मेरे हर प्रोजेक्ट में 6 महीने का गैप हमेशा रहा है.

"इस बार ये गैप थोड़ा ज्यादा हो गया है. मेरी कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है, लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. न ही मैं उनके बारे में बता सकता हूं."

"बेटी लायन की बात करूं तो वो 2 साल की हो गई है. मैं पहले से ज्यादा खुद को मैच्योर देखता हूं. काम नहीं करूंगा तो फैमिली भी नहीं देख पाऊंगा. बाहरेन में एक घर है, जहां मैं आता-जाता रहता हूं, जिससे फैमिली के साथ टाइम बिता सकूं."