2 सौतेली-1 बायोलॉज‍िकल, 3 बेटियों के पिता विवियन, बोले- गर्व महसूस होता है

7 Nov 2024

Credit: Vivian Dsena

'मधुबाला' और 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' से घर-घर में पॉपुलर हुए विवियन डिसेना रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे हैं.

विवियन की हैं 3 बेटियां

अपने गेम प्लान और स्ट्रैटेजी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने विवियन से एक पर्सनल सवाल किया. 

कशिश ने विवियन से उनके बच्चों के बारे में पूछा. विवियन ने बताया कि उनकी 3 बेटियां हैं. 2 सौतेलीं और 1 बायोलॉजिकल बेटी है जो दूसरी पत्नी से हुई है. 

विवियन ने दो शादियां कीं. पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी से इनकी 4 साल शादी रहे. फिर 4 साल इनके साथ तलाक फाइनल होने में लगे. 

इसके बाद विवियन ने मिस्र स्थित एक जर्नलिस्ट से लव मैरिज की, जिनकी पहले से 2 बेटियां थीं. बाद में विवियन से 1 बेटी हुई. 

विवियन ने कशिश से कहा- बतौर पिता मैं अपनी बेटियों से बहुत प्यार करता हूं. बेटी का पिता होने से बड़ा सुख इस दुनिया में कोई भी नहीं है.

"जब मेरी बेटियां बड़ी होंगी तो मैं चाहता हूं कि वो लोगों को गर्व से बता सकें कि उनके पापा एक हीरो हैं. मेरी 3 बेटियां हैं, मुझे इस बात पर गर्व है."