22 Nov 2024
Credit: Vivian Dsena
एक्टर विवियन डिसेना, बिग बॉस के लाडले हैं. इन्हें घर के अंदर कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट्स भी मिल रहे हैं जो सबको नजर भी आ रहा है.
बिग बॉस के घर में विवियन को लेकर नजर आ रहा है कि उन्हें ओसीडी (ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर) की दिक्कत है. हाथ धोने और चीजों को साफ हाथों से छूने को लेकर वो बाकी के घरवालों को टोकते नजर आते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में विवियन की पत्नी नूरन अली ने एक्टर की इस आदत पर चुप्पी तोड़ी. नूरन ने कहा- विवियन का घर पर भी अलग वॉशरूम है.
"इस वॉशरूम को मैं भी इस्तेमाल नहीं करती हूं. वो इसे खुद साफ करते हैं. अगर मैं साफ कर भी दूं तो वो मेरे से 100 सवाल करते हैं."
"तुमने ये किया, वो किया? जब हम लोगों की शादी हुई थी तो इन चीजों को लेकर काफी लड़ाइयां होती थीं. विवियन कहते थे कि मेरा वॉशरूम इस्तेमाल मत करो."
"मेरा कप मत इस्तेमाल करो. इस चीज को छूने से पहले तुमने हाथ धोए थे. वो अपनी साफ-सफाई औऱ हाइजीन को लेकर बहुत सोचते हैं."
बता दें कि रियलिटी शो में देखा गया है कि विवियन, बाकी के कंटेस्टेंट्स की तरह नॉर्मल वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उनका बेडरूम में अलग वॉशरूम बना हुआ है.