TV का सुपरस्टार-चैनल का लाडला, फिर भी BB18 हारे विवियन, भारी पड़ा ओवर कॉन्फिडेंस?

20 JAN

Credit: Instagram

टीवी के सुपरस्टार विवियन डिसेना ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी हारी है. वो टॉप 2 में तो आए लेकिन विनर नहीं बन सकें.

बीबी 18 हारे विवियन डिसेना

सालों की तगड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद क्यों विवियन हार गए, जानते हैं उनकी हार की क्या वजहें रहीं? गेम में कहां वो गलती कर गए?

इस 3 महीने की जर्नी में विवियन के चुप रहने, मुद्दे ना होने, स्टैंड ना लेने पर सवाल उठे. घर में उनके योगदान को कम बताया गया. बिहेवियर को निशाने पर लिया गया.

एकता कपूर, सलमान खान, काम्या पंजाबी ने विवियन को बैश किया. मीडिया ने तीखे सवाल पूछे. पत्नी के समझाने पर भी उनकी गेम में बदलाव नहीं आया.

सबने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह के खिलाफ जाने को कहा. पर एक्टर ने अपने मन मुताबिक गेम खेला, गेम इंप्रूव नहीं किया. ईशा-अविनाश के बीच में फंसे रहे.

विवियन ने शुरुआत में फुलऑन टशन दिखाया. लेकिन मिड में वो गायब दिखे. मेकर्स ने उन्हें बूस्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

विवियन समझ ही नहीं पाए गेम में कब करणवीर, रजत और अविनाश मिश्रा उनसे आगे निकल गए. अपने फैंडम पर ओवर कॉन्फिडेंस रखना उन्हें भारी पड़ा.

एक्टर को सीजन 18 की सबसे रियल पर्सनैलिटी कह सकते हैं. लेकिन ये अच्छाई उन्हें शो नहीं जिता पाई. विवियन की हार से फैंस निराश हैं.

एक्टर मधुबाला, सिर्फ तुम, प्यार की ये एक कहानी, गंगा, शक्ति जैसे शोज में काम कर फैंस के फेवरेट बने. विवियन भले ही बिग बॉस हारे लेकिन उम्मीद करेंगे करियर में वो बुलंदियों को छुएं.