जिसे 4 महीने तक कराया इंतजार, उसके प्यार में हुए ऐसे ग‍िरफ्तार, बदला धर्म छोड़ा देश

17 OCT 2024

Credit: Instagram

विवियन डिसेना बिग बॉस के सबसे फेमस कंटेस्टेंट हैं. एक्टर की लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही हैं. हालांकि वो इसके बारे में बात करने से बचते हैं. 

विवियन ने सुनाई लव स्टोरी

लेकिन विवियन ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी एक्ट्रेस और बिग बॉस हाउस इनमेट शिल्पा शिरोड़कर को सुनाई. उन्होंने अपनी दूसरी शादी का जिक्र किया. 

विवियन ने अपनी दूसरी शादी को लेकर कभी ओपनली बात नहीं की है. उन्होंने कई साल तक पत्नी की पहचान और चेहरा छुपा कर रखा था. 

शो में जब शिल्पा ने पूछा कि वो कैसे पत्नी से मिले, तो विवियन ने बताया कि नौरान अली ने उन्हें एक इंटरव्यू के लिए अप्रोच किया था. 

विवियन ने कहा कि मैंने उन्हें इंटरव्यू के लिए 4 महीने इंतजार करवाया था. उन्हें नहीं पता था कि उस इंतजार का अंजाम ये होगा. 

विवियन ने इजिप्ट की पत्रकार नौरान अली से सीक्रेटली शादी की थी और इसके लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन तक करवाया था. 

विवियन की ये बातें नौरान ने भी सुनी और रिएक्ट किया- हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हम एक दूसरे के लिए दुनिया से बढ़कर होंगे.

विवियन के लिए नौरान बिग बॉस को रेगुलर फॉलो कर रही हैं. वो पति की हर एक हरकत पर नजर रख रही हैं और रिएक्ट भी करती हैं. 

नौरान ने हाल ही में विवियन के एक और प्रोमो को शेयर कर उन्हें फायर बताया है. प्रोमो में एक्टर धुआंधार लड़ाई करते दिखे हैं.