BB: एग्रेसिव हुए विवियन, चुम को घसीटा-एक्ट्रेस को सिर में लगी चोट, भड़के करणवीर

9 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में टिकट टू फिनाले जीतने के लिए जंग हो रही है. विवियन डिसेना और चुम दरांग के बीच मुकाबला होना है.

चुम को लगी चोट, भड़के करण

लेकिन इस टास्क के बीच दोनों को एग्रेसिव मोड में देखा गया. बीते 3 महीने से जो विवियन शांत थे, अब वो फुलऑन एक्टिव हो चुके हैं.

एक दूसरे को हराने के लिए विवियन और चुम ने हर रणनीति अपनाई. टास्क के दौरान चुम को चोट भी लगी.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विवियन एग्रेशन में स्ट्रेचर को खींचते दिखे. इससे चुम नीचे गिर जाती हैं और स्ट्रेचर अपने पैर में फंसा लेती हैं.

चुम को हटाने के लिए विवियन स्ट्रेचर को जोर से पलटते हैं तभी चुम को चोट लग जाती है. ये देख करणवीर का गुस्सा फूटता है.

वो विवियन को ललकारते हुए कहते हैं-  क्या तुम पागल हो. आ जा मेरे साथ खेल. सर पर लग जाएगी उसके.

अविनाश और करणवीर के बीच भी लड़ाई होती है. अविनाश का आरोप है कि चुम वुमन कार्ड खेल रही हैं.  

एक सीन में विवियन चुम को जमीन पर घसीटते हुए नजर आए. इसी छीना झपटी के बीच एक्ट्रेस के सिर पर चोट लग गई और उनके हाथ से स्ट्रेचर छूट गया.

अंत में विवियन जीते. इसका मतलब वो टिकट टू फिनाले टास्क जीत गए हैं. विवियन और चुम के बीच हुई हिंसा को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. दोनों को ट्रोल किया जा रहा है.