15 OCT
Credit: Instagram
टीवी एक्टर और बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डिसेना पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं.
2019 में उन्होंने इस्लाम कबूल किया था. तभी से वो मुस्लिम धर्म को फॉलो करते हैं. धर्म परिवर्तन से पहले वो क्रिश्चियन थे.
जब विवियन ने मीडिया को धर्म बदलने की बात बताई तो उनके रिश्तेदार शॉक्ड हो गए थे. एक्टर ने बीबी 18 में इसके बारे में बात की है.
उनके मुताबिक, रिश्तेदार फोन कर उनके पिता को भड़काते थे. मगर उनके पिता ने अपने बेटे को सपोर्ट किया. तब रिश्तेदारों की बोलती बंद हुई.
शो में विवियन अरफीन और शिल्पा शिरोडकर संग धर्म परिवर्तन की बात करते हैं. वो कहते हैं- मैंने सोचा आर्टिकल देकर सबको क्लियर कर देता हूं.
मेरे पापा को उनके किसी कजिन ब्रदर का फोन आया. उनसे कहा- आपने सुना, ये कैसे करने दिया? आपको समझाना चाहिए, देखना चाहिए.
ऐसे कैसे करने दिया बेटे को धर्म परिवर्तन? पापा ने जवाब में कहा- तुम कौन हो? आपके पास उसका फोन नंबर है?
पिछले 18 साल से जबसे वो मुंबई में है, उसे कभी फोन किया, क्या वो आपको जानता है. आपकी उससे कभी बात हुई है?
''इन सवालों का उनके पास कोई जवाब नहीं था. फिर पापा ने कहा- चलो फिर फोन रखो.'' विवियन बोले- अब सबको दिख रहा है. तब कहां थे जब में 1BHK में 5 लोगों संग रहता था.
तब क्यों नहीं फोन कर पूछा- बेटा खाने के पैसे हैं, रहने के पैसे हैं, अब दिख रहा है तू मेरा कजिन, भाई, भांजा है. मां ने एक बार कहा था, इस दुनिया में सब उगते सूरज को सलाम करते हैं.
पर्सनल फ्रंट पर, विवियन ने 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की. 2021 में उनका तलाक हुआ था. 2022 में नौरान अली संग दूसरी शादी की.