8 JAN
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना इस समय टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
हाल ही में फैमिली वीक एपिसोड में विवियन से मिलने उनकी पत्नी नौरान अली आई थीं. विवियन-नौरान को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था.
बता दें कि नौरान, विवियन की दूसरी पत्नी हैं. नौरान पर ये आरोप लगा था कि उनकी वजह से ही विवियन का पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी से तलाक हुआ है. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में नौरान ने विवियन की पहली पत्नी के बारे में बात की.
Indian Express में छपी खबर के मुताबिक, नौरान ने बताया कि इंटरव्यू के सिलसिले में मिलने के 1 महीने बाद ही विवियन ने उन्हें प्रपोज कर दिया था.
नौरान ने बताया विवियन ने उनसे कहा था- मैं आपको बहुत ज्यादा पसंद करता हूं. मैं रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं. लेकिन मैं ऑफिशियल अभी कुछ प्रॉमिस नहीं कर सकता. मगर ये सच है कि मैं, हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं.
नौरान ने बताया कि उस समय विवियन का पहली पत्नी से तलाक का केस चल रहा था. विवियन और वाहबिज के तलाक के बारे में नौरान ने कहा कि इस चीज से दोनों को इमोशनली फर्क पड़ा होगा.
विवियन के तलाक पर नौरान बोलीं- जो लोग लंबे समय तक रिश्ते में रहते हैं. इमोशनली और साइकोलॉजिकली इन्वॉल्व होते हैं, तो अलग होने पर दोनों को ही फर्क पड़ता है.
विवियन तलाक के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन मुझे पता है कि उस समय वो भी मुश्किल दौर से गुजरे होंगे. ऐसा ही मुझे उनकी एक्स वाइफ के बारे में लगता है.
कोई तलाक हैप्पी नहीं होता. एक महिला को काफी तकलीफ होती है. दोनों ही लोगों को फर्क पड़ता है.
अगर विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज कहती हैं कि वो मेंटली और साइकोलॉजी मुश्किल दौर से गुजरी हैं, तो ये उनका हक है. तलाकशुदा महिलाओं को समाज जीने नहीं देता.
नौरान ने अपने बारे में बताया- मैं भी तलाकशुदा हूं. मेरी दो बेटियां हैं लैला और आलिया. एक 10 साल की है और दूसरी 8 साल की है. वो दोनों बहरीन में पढ़ती हैं.
विवियन ने मेरी दोनों बेटियों को एक्सेप्ट किया. उन्हें सगी बेटियों से ज्यादा प्यार दिया. ये चीज मुझे सिक्योरिटी और कंफर्ट देती है.