3 बेट‍ियों के पिता हैं विवियन, पहली बार दिखाया चेहरा, फैम‍िली संग टाइम कर रहे स्पेंड

29 Jan

Credit: Vivian Dsena

विवियन डिसेना का 'बिग बॉस 18' में समय दर्शकों के बीच हॉट टॉपिक रहा. विवियन गेम शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन लाखों-करोड़ों फैन्स का दिल इन्होंने बखूबी जीता. 

विवियन ने शेयर की तस्वीरें

शो खत्म होने के बाद विवियन ने अपने चाहने वालों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

विवियन की 3 बेटियां हैं. पत्नी नौरान अली के साथ विवियन ने फोटोज शेयर की हैं. नौरान से शादी के बाद इनकी एक बेटी हुई. लेकिन नौरान के पास पहले से 2 बेटियां थीं.

विवियन ने तीनों बेटियों को एक ही फ्रेम में दिखाया है. फैन्स के बीच दोनों बड़ी बेटियों की चर्चा है. हर कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है.

विवियन ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फाइनली, घर आ गया हूं. अपने चाहने वालों के साथ मैं क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा हूं. 

"मैंने वहां घर के अंदर रहकर सीखा है कि आखिर अपनों से दूर रहना क्या होता है. उनके बिना खुश नहीं रहा जा सकता है. ये बात सच है."