9 OCT
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े होने शुरू हो गए हैं. अपकमिंग एपिसोड में विवियन डिसेना और चाहत पांडे के बीच क्लेश होगा.
एक्टर ने चाहत को बदतमीज कहा है. वहीं एक्ट्रेस को विवियन का एटीट्यूड और बात करने का टोन पसंद नहीं आया.
बेड को लेकर दोनों में लड़ाई हुई. विवियन ने बताया कि वो जबसे शो में आए हैं उनके पास कोई बेड नहीं है.
चाहत ने विवियन को समझाया उन्हें जो बेड चाहिए उसके लिए श्रुतिका से पूछना पड़ेगा. तंज कसते हुए विवियन बोले- पड़ेगा वड़ेगा तो मैं सुनता नहीं हूं. ऑर्डर ना सुना लड़की.
नॉमिनेशन टास्क में चाहत ने विवियन की शिकायत करते हुए कहा- विवियन के अंदर बहुत एटीट्यूड है.
जवाब में एक्टर बोले- वो एटीट्यूड तभी निकलता है जब कोई बदतमीजी करता है. इसके बाद दोनों में तू तू- मैं मैं होने लगती है.
टीवी के फेवरेट 'बेटा और बहू' को नेशनल टीवी पर यूं लड़ते देख फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
विवियन के फैंस को उनके तीखे तेवर पसंद आ रहे हैं. वैसे भी वो अपनी एग्रेसिव इमेज के लिए जाने जाते हैं.
देखना होगा चाहत और विवियन की लड़ाई का ये सिलसिला कहां जाकर खत्म होगा. दोनों के झगड़े पर आपका क्या कहना है?