गुस्सैल-घमंडी हैं विवियन डिसेना? एक्टर ने दिया जवाब, बोले- लोगों को लगता है...

28 Feb 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस सीजन 18 के रनरअप रहे एक्टर विवियन डिसेना को हर कोई जानता है. उन्होंने कलर्स टीवी के लिए कई सारे शोज में काम किया है.

विवियन ने सुनाई आपबीती

विवियन ने जो किरदार पर्दे पर निभाए हैं वो ज्यादातर गुस्से वाले और घमंडी टाइप के निभाए हैं. विवियन के बारे में असल जीवन में भी लोग यही सोचते हैं कि वो काफी गुस्से वाले हैं और कभी भी भड़क सकते हैं.

अब इन सभी बातों पर विवियन ने खुलकर अपना पॉइंट रखा है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि वो ऐसे नहीं हैं. लोगों ने उनके लिए एक गलत सोच बना ली है.

विवियन ने कहा, 'मैं उन लोगों में से हूं जो अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं. तो लोगों को लगता है कि यार इसमें बड़ा एटीट्यूड है, पता नहीं क्या समझता है अपने आप को. ये एक सोच बन गई है.'

'साथ ही लोगों से अकेले में बातें करना मेरे लिए उतना आसान नहीं है. मैं बस एक प्रोफेशनल इंसान रहना चाहता हूं क्योंकि आपको अपना काम करने वहां जाना है और ये आपकी जिम्मेदारी है. तो आप सिर्फ उसपर ध्यान दें.'

विवियन आगे अपने निभाए हुए किरदारों पर भी बोले, 'ज्यादातर रोल्स ही मैंने गुस्से वाले किए हैं तो लोगों को लगता है कि ये रियल में भी ऐसा ही होगा. ये रियल में भी आर.के. की तरह बात करता होगा.'

'लेकिन मैं हमेशा रियल लाइफ में अपने निभाए हुए किरदार से अलग होता था. जितने भी किरदार प्ले किए हैं उसमें गुस्सा एक कॉमन चीज रही है.'

विवियन ने अपने टीवी के करियर में कई सारे सीरियल्स में काम किया है लेकिन लोगों को उनका सीरियल 'मधुबाला' में निभाया हुआ किरदार आर.के. अभी तक याद है. और शायद इसी वजह से वो मानते हैं कि एक्टर असल में भी वैसे ही होंगे.