3 बेट‍ियों के पिता विव‍ियन से अनुराग का सवाल- वो तुम्हें देखती होंगी ये नहीं सोचा?

6 DEC

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में शो रोमांचक मोड़ पर है. शो में पहली बार डायरेक्टर अनुराग कश्यप गेस्ट बनकर आए.

विवियन से मिले अनुराग

रियलिटी शो को और स्पाइसी बनाने के लिए मेकर्स हर कोशिश करते दिख रहे हैं. डायरेक्टर ने घर में आकर घरवालों से उनकी जर्नी, पर्सनल लाइफ और गेम पर बात की.

विवियन ने अपनी 2 शादियों, तलाक पर रिएक्ट किया. एक्टर ने बताया उनकी तीन बेटियां हैं. पहले भी विवियन ने बताया था कि उनकी एक बायलॉजिकल और 2 सौतेली बेटियां है.

एक्टर ने पूछा गया- क्या कभी दिमाग में आता है बच्चे, पत्नी मुझे देख रहे होंगे, क्या सोच रहे होंगे? विवियन ने कहा- मैं अपनी जिंदगी में 98 प्रतिशत मिसजज किया गया हूं.

लोग मुझे देखकर सबसे पहले यही सोचते हैं कि ये तो आदमी ही खराब है. विवियन ने बताया इस शो में बड़े से बड़ा एक्टर फेल है. नकलीपन सब निकल जाता है.

गेम के इस पड़ाव पर आकर विवियन जीतना चाहते हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि क्यों उन्हें लाडला टैग मिला है.

एक्टर के मुताबिक, उन्होंने जिन भी लोगों संग काम किया है लॉयल रहे हैं. कभी पुराने लोगों को सफलता मिलने के बाद भूले नहीं हैं, शायद इसलिए लाडले हैं.

वहीं अनुराग कश्यप से बात करते वक्त शिल्पा शिरोड़कर इमोशनल हुईं. उन्होंने बताया कि बिग बॉस में आने से पहले उनकी बहन नम्रता से लड़ाई हुई थी.

शिल्पा के मुताबिक, वो बहन से बिना बात किए शो में आई हैं. उन्हें काफी मिस करती हैं. वो चाहती हैं नम्रता शो में उनसे मिलने आएं.