5 Jan
Credit: Vivian Dsena
विवियन डिसेना ने टीवी पर कई हिट शोज दिए. आजकल ये रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे हैं. फैन्स को अपनी रियल पर्सनैलिटी से इम्प्रेस कर रहे हैं.
बीते सालों में विवियन की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चीजें सामने आईं. हाल ही में विवियन की बीवी नौरान अली रियलिटी शो में भी नजर आईं.
नौरान को काफी हेट मिला. उनपर इल्जाम लगाए गए कि उन्होंने विवियन को धर्म बदलने को लेकर मजबूर किया या किसी तरह का प्रेशर बनाया.
पर ऐसा नहीं है. नौरान ने हाल ही में एक Galatta India संग बातचीत के दौरान इसपर चप्पी तोड़ी. कहा कि विवियन ने जब मेरे साथ शादी अनाउंस की तो मुझे काफी नफरत मिली थी.
नौरान ने कहा- लोगों का कहना था कि मैंने विवियन को इस्लाम अपनाने के लिए कहा. पता नहीं कितनी बातें उन्होंने हम दोनों के रिश्ते को लेकर बनाईं.
"विवियन को भी काफी नफरत झेलनी पड़ी थी. ट्रोल हुए थे वो. सिर्फ इतना ही नहीं, विवियन के वर्क पैटर्न तक पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा था."
बता दें कि विवियन का जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. साल 2019 में विवियन ने इस्लाम कुबूल किया. और नौरान से उन्होंने साल 2022 में शादी की है.