20 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 18 के लाडले कंटेस्टेंट रहे विवियन डीसेना, शो को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. विवियन को मात देकर शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की.
बिग बॉस 18 फिनाले में विवियन की हार से उनके फैंस काफी नाराज और निराश हैं. इस बीच एक्टर की अपनी पत्नी नौरान अली संग एक वीडियो वायरल हो रही हैं.
इस वीडियो में विवियन और नौरान को बिग बॉस 18 के सेट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. विवियन ने पत्नी को पकड़ा हुआ, तो वहीं नौरान झुंझलाती नजर आ रही हैं.
दोनों के बीच क्या बात हो रही है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. लेकिन नौरान अली को देखकर लगता है कि वो किसी बात से गुस्सा हैं और यही विवियन से कह रही हैं.
वीडियो को देख माना जा रहा है कि नौरान अली को अपने शौहर विवियन डीसेना का हार जाना पसंद नहीं आया. वो इस बात से खुश नहीं हैं.
बिग बॉस 18 की पूरी जर्नी में विवियन डीसेना का साथ उनकी बेगम नौरान अली ने दिया है. जब विवियन अपने लिए खड़े नहीं हो रहे थे तब नौरान ने घरवालों से उनके हक की लड़ाई तक लड़ी थी.
शो को हारने के बाद विवियन डीसेना ने अपने फैंस के नाम एक मैसेज पोस्ट किया है. उन्होंने खुद को मिले सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए फैंस से जीत न पाने के लिए माफी मांगी है.