विवियन ने क्यों कबूला इस्लाम? नौरान से 6 महीने रहे दूर, पत्नी बोली- धर्म बदलने का पछतावा...

6 JAN

Credit: Instagram

TV एक्टर विवियन डिसेना ने 2019 में इस्लाम में कंवर्ट किया था. 2022 में इजिप्शियन जर्नलिस्ट नौरान अली संग उन्होंने शादी की थी.

क्या बोलीं नौरान?

खबरें रहीं कि विवियन ने नौरान की वजह से इस्लाम अपनाया. उन्हें ऐसा करने को मजबूर किया गया. अब इसका सच उनकी पत्नी ने बताया है.

एक इंटरव्यू में नौरान ने बताया जब विवियन ने उनसे शादी के लिए इस्लाम कबूला तब उन्हें हेट कमेंट्स मिले थे. लव जिहाद के आरोप उनपर लगे.

वो कहती हैं- हमारे बीच लैंग्वेज और आस्था को लेकर बड़ा मतभेद है. मैंने उन्हें साफ कहा था कि मेरे धर्म में मैं उनके साथ इंटरफेथ मैरिज नहीं कर सकती.

विवियन क्रिश्चियन थे. इसका कोर इस्लाम से काफी मिलता जुलता है. लेकिन चूंकि महिलाएं हमारे धर्म में परिवर्तित नहीं होतीं, इसलिए मैं छह महीने विवियन से दूर रही.

मैं बहुत परेशान और डरी हुई थी ये सोचकर कि क्या विवियन मेरे लिए ऐसा करेगा. मुझे लगा अगर विवियन ने एक महिला के लिए धर्म बदला, तो समाज हमें छोड़ेगा नहीं .

दूसरा ये कि बाद में अगर मैं विवियन की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो उसे धर्म बदलने का पछतावा हो सकता है. ये बड़ा फैसला था.

हमने 6 महीने बात नहीं की. उन्हें मैसेज के जवाब नहीं दिए. फिर कॉमन दोस्त से पता चला कि वो मेरे धर्म को स्टडी कर रहे हैं. इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है.

6 महीने बाद विवियन ने मेरे दोस्त को बताया कि वो इस्लाम अपनाने को राजी है. मेरे लिए नहीं बल्कि अपने लिए. अगर मैं उनके साथ नहीं होती तो भी वो इस्लाम अपनाते.

1-2 हफ्ते मुझे ये समझने में लगे कि विवियन ने ये फैसला अपने लिए लिया है. क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती थी वो मेरे लिए अपनी जड़ों से कट जाएं.